रायपुर: रायपुर के एन एच एम एम आई,नारायणा हॉस्पीटल के डॉक्टरों ने एक जटिल आपरेशन कर 23 वर्षीय युवक को नई जिंदगी दी है..इस युुवक का दिल सीने के दाईं ओर था,जबकि हर इंसान का दिल सीने के बाईं ओर होता है…पीड़ित युवक को सांस लेने में दिक्कत होने पर वह नारायणा अस्पताल पहुंचा.
अस्पताल में इको टेस्ट करने पर पता चला कि उसके दिल के माइट्रल वाल्व में गंभीर रुप से रिसाव हो रहा था..इस खराब वाल्व को एक नये कृत्रिम वाल्व से बदलने की जरूरत थी,लेकिन यह केस इसलिये ज्यादा जटिल था कि मरीज को साइटस इनवर्सस टोटेलिस नामक लक्षण था.. इसमें मरीज के दिल,फेफड़े,लीवर,पेट,पित्ताशय सहित सारे अंदरूनी अंग अपनी सामान्य जगह पर न होकर दूसरी ओर होते हैं..
ऐसी स्थिति में डॉ सुमंत शेखर पाढ़ी,डॉ नितिन कुमार राजपूत,डॉ अरूण अंडप्पन और डॉ अलोक कुमार स्वाईन ने काफी विचार विमर्श के बाद वाल्व को मिनीमली इनवेसिव कार्डियेक सर्जरी की मदद से बदलने का निश्चय किया. चार घंटे तक चली लंबी सर्जरी के बाद मरीज का सफल आपरेशन कर दिया गया और युवक को एक नई जिंदगी मिल गई. आपरेशन के बाद इस गंभीर बीमारी से पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने एनएच एमएमआई अस्पताल और डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार प्रकट किया.
आपरेशन के बाद अस्पताल के फैसिलिटी डॉयरेक्टर विनीत सैनी ने बताया कि भारत में यह अपनी तरह का पहला रिपोर्टेड केस है,जो हमारी कुशल कार्डियक टीम के बेहतर तालमेल के कारण सफलतापूर्वक पूरा हो पाया.