चंकी बाजपेयी, इंदौर. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ पलासिया थाने पर शिकायती आवेदन दिया गया. जो कि ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल, पुलिस शिकायती आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि नीरज याग्नि समाजसेवी ने एक शिकायती आवेदन पलासिया थाने पर दिया है. जिसमें फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत की गई है. बताया गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण के ऊपर टिप्पणी की गई है. जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है. हालांकि, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘भगवान से मेरी सीधी बातचीत…’, लोकतंत्र बेचा तो अगले जन्म में बनोगे भेड़ बकरी कुत्ता, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने मंच से ये क्या बोल दिया 

प्रदर्शन की चेतावनी

इधर, नीरज अग्नि का कहना है कि जिस तरह से देश में वक्फ कानून को लेकर पहले ही तमाम मुद्दे गर्मी हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट से एक अभद्र टिप्पणी की है. जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों पर पेशाब करने जैसी बात कही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में वह रीगल चौराहे पर एक प्रदर्शन कर पुतला दहन भी करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी नीरज याग्नि ने पत्र लिखा है अनुराग कश्यप के तमाम फिल्मों को प्रदेश में नहीं दिखाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का धरना प्रदर्शन: हाथ में लालटेन और सिर पर गैस की टंकी रख कर पूर्व मंत्री ने जताया विरोध, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

25 अप्रैल को आएंगी फिल्म ‘फुले’

बता दें कि ये पूरा मामला अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘फुले’ से भी जुड़ है. ये फिल्म जाति और लैंगिक भेदभाव पर आधारित है और पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कुछ संगठनों ने इसके खिलाफ आपत्ति जताई. जिसके बाद इसकी रिलीज टाल दिया गया और अब ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव सुझाए, जिन्हें कश्यप ने मान लिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H