Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक तेल फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम के दौरान अचानक एक बैरल पाइप फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस धमाके के प्रभाव से फैक्ट्री की टीन शेड का बड़ा हिस्सा मजदूरों पर आ गिरा। हादसे में पांच मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

धमाके से मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। तुरंत इमरजेंसी सायरन बजा और आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। थोड़ी ही देर में बूंदी नगर परिषद की तीन दमकल गाड़ियाँ, सिविल डिफेंस की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
चार मजदूर निकाले गए बाहर
मौके पर पहुंचे बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, तालेड़ा डीएसपी हेमंत गौतम और थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने रेस्क्यू कार्य की कमान संभाली। राहत दल ने तत्परता दिखाते हुए चार मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तालेड़ा अस्पताल भेजा गया। हालांकि, एक मजदूर अब भी टीन शेड के मलबे के नीचे फंसा हुआ है।
रेस्क्यू अब भी जारी
फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन मलबा हटाने का कार्य अभी भी जारी है। टीन शेड के भारी मलबे के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। सिविल डिफेंस और प्रशासनिक टीम ग्रामीणों की मदद से शेष मजदूर को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया तेज, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों जारी किया पत्र, संशोधित समय-सारणी के अनुसार होगी कार्रवाई
- उत्तराखंड के लोगों को मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम, 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति
- खुशखबरी: हर साल होगी MPPSC परीक्षा, CM डॉ. मोहन ने दिए निर्देश, कहा- कोई भी पद खाली न रहे
- Raipur Breaking News : कमरे में खून से लथपथ मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- ओ भाई… ऐसा भी होता है! Reels के जरिए शातिरों ने ऐंठ लिए हजारों रुपये, जानिए कैसे साइबर ठगी का शिकार हुआ परिवार