Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक तेल फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम के दौरान अचानक एक बैरल पाइप फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस धमाके के प्रभाव से फैक्ट्री की टीन शेड का बड़ा हिस्सा मजदूरों पर आ गिरा। हादसे में पांच मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

धमाके से मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। तुरंत इमरजेंसी सायरन बजा और आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। थोड़ी ही देर में बूंदी नगर परिषद की तीन दमकल गाड़ियाँ, सिविल डिफेंस की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
चार मजदूर निकाले गए बाहर
मौके पर पहुंचे बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, तालेड़ा डीएसपी हेमंत गौतम और थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने रेस्क्यू कार्य की कमान संभाली। राहत दल ने तत्परता दिखाते हुए चार मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तालेड़ा अस्पताल भेजा गया। हालांकि, एक मजदूर अब भी टीन शेड के मलबे के नीचे फंसा हुआ है।
रेस्क्यू अब भी जारी
फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन मलबा हटाने का कार्य अभी भी जारी है। टीन शेड के भारी मलबे के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। सिविल डिफेंस और प्रशासनिक टीम ग्रामीणों की मदद से शेष मजदूर को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका ने घोषित की अपनी टीम: चोटिल हसरंगा की हुई वापसी, देखें पूरा स्क्वाड
- CM धामी ने ‘मां नंदा देवी मेला-2025’ का किया शुभारंभ, कहा- यह सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सशक्तिकरण का मंच
- जहानाबाद में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस से गिरकर मासूम की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल
- पंजाब में बाढ़ और आपदा : सुखबीर सिंह बादल ने की श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास, आप सरकार पर साधा निशाना
- झोलाछाप डॉक्टरों पर दबिश : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लिनिकों पर मारा छापा, ठोस कार्रवाई के बजाए सिर्फ नोटिस थमाकर लौटी टीम