Rajasthan News: राजस्थान में होने वाले आगामी नगरीय और पंचायत राज चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। इस बार पार्टी एक अलग ही स्तर की रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार रणनीति राजस्थान में नहीं, बल्कि गुजरात के अहमदाबाद में तैयार की जा रही है।

5 से 7 मई तक अहमदाबाद में प्रशिक्षण शिविर
बीजेपी द्वारा 5 से 7 मई के बीच अहमदाबाद में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के सभी विधायक भाग लेंगे। इस शिविर का उद्देश्य आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत रणनीति बनाना और विधायकों को चुनावी युद्ध के लिए तैयार करना है।
रणनीति की नींव गुजरात में क्यों?
राजस्थान से बाहर जाकर रणनीति बनाना बीजेपी की इस बार की सोच में आए बड़े बदलाव को दर्शाता है। शिविर में विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा, चुनावी मुद्दों पर चर्चा होगी, और गांव-गांव तक पहुंच बनाने की योजना पर काम होगा। साथ ही, पार्टी का फोकस पंचायत चुनावों में जीत सुनिश्चित करने पर रहेगा।
विधायकों को मिलेगा गहन प्रशिक्षण
शिविर के दौरान विधायकों को संगठनात्मक दक्षता, सुशासन, जनसेवा, और नीति-निर्माण जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वरिष्ठ नेता, नीति विशेषज्ञ, और अनुभवी प्रशासक विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन देंगे।
पढ़ें ये खबरें
- IPL 2025 का पहला हाफ पूरा, ये 4 टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे… MI, CSK समेत इन 6 टीमों की हालत खराब
- Bihar News: गोपालगंज में टेंट लदी ट्रॉली नदी में पलटी, चालक सहित 2 की मौत
- ऐसी रिश्तेदारी किस काम कीः जीजा साले में विवाद के बाद चली गोली, कट्टे से फायरिंग कर जीजा टैक्ट्रर से भागा, वारदात कैमरे में कैद
- Summer Travel Tips: गर्मियों में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग ? ट्रैवल बैग में जरूर करें पैक ये सामान…
- तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद मामला: जांच एजेंसी की रडार में MP के 3 कारोबारी, CBI और SIT ने दिया नोटिस