akshara singh news बेगूसराय/ अजय शास्त्री की रिपोर्ट…

लोक गायिका अक्षरा सिंह एवं उनके मैनेजर विपिन सिंह के विरुद्ध बेगूसराय की एक अदालत ने संज्ञान लेते हुए अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है । न्यायाधीश ओम प्रकाश प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी ने यह आदेश शनिवार को दिया। बताते चले की बेगूसराय जिला बछवारा थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी शिवेश मिश्रा ने उनके विरुद्ध अदालत में मुकदमा दाखिल किया था।

5 लाख 51000 देकर बुक कराया

दायर मुकदमा में शिवेश मिश्रा ने कहा था समस्तीपुर जिला के सिंधिया में दुर्गा पूजा समिति नगमा के लिए अक्षरा सिंह को कार्यक्रम करने हेतु 5 लाख 51000 देकर बुक कराया गया। अक्षरा सिंह सिंह 24 10 2023 को कार्यक्रम के लिए सिंधिया में उपस्थित हुई और मंच पर 12 00 बजे रात्रि में कार्यक्रम करने जब गई तो 12:30 बजे तक कार्यक्रम की।

मंच से भाग गई

इसी दौरान दर्शकों के द्वारा उन पर रुपया फेंका गया जिससे गुस्सा कर माइक पटकते हुए मंच से भाग गई और पुरा कार्यक्रम करने से इनकार गई। इसी घटना को लेकर शिवेश मिश्रा ने उनके विरुद्ध अदालत में मुकदमा दाखिल करते हुए अपना और अपने पक्ष के गवाहों का बयान न्यायाधीश के समक्ष कराया।

अक्षरा सिंह को बुलाया


जांच साक्षी बंद होने के उपरांत मामले की संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई हुई। अदालत ने परिवादी द्वारा दी गई साक्ष्य का अवलोकन करते हुए अक्षरा सिंह एवं उनके मैनेजर के विरुद्ध संज्ञान लेकर अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है।