Bride Commits Suicide : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. शादी को तीन दिन भी नहीं बीते थे कि दुल्हन के आत्मघाती कदम से घर पर मातम पसर गया. ससुराल से आने के बाद दुल्हन ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इलाके में घटना से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि अबतक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. पूरा मामला मामला कोटा थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, 15 अप्रैल को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा में कोटा के अमाली गांव की निवासी लक्ष्मी की शादी हुई थी. 16 अप्रैल को लक्ष्मी की विदाई हुई. वह अपने ससुराल जांजगीर-चांपा के ग्राम कोसा चली गई थी. इस दौरान उसके साथ बुआ और मामी भी गई थी. उसी शाम को मायके वाले उसे लेने के लिए उसके ससुराल गए. रात को उसे लेकर गांव आ गए थे. इसी दौरान रात कोअपने मायके में रुकी थी.
17 अप्रैल की सुबह सबकुछ सामान्य दिन की तरह बीत रहा था कि वह बाड़ी के पीछे में बने टॉयलेट की तरफ गई. काफी देर तक वह वापस नहीं आयी तब परिजन उसे देखने गए. परिजनों ने टॉयलेट के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. लक्ष्मी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. उसे तत्काल डॉक्टर के पास लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि
‘भाई को बोली थी, कि वह शादी नहीं करना चाहती है’.
क्या जबरन लक्ष्मी की शादी कराना इस सुसाइड का कारण है या असल वजह कुछ और है, फिलहाल कोटा पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें