कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के गल्ला मंडी में फसल बेचने आए जीजा-साले में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। साले ने जीजा को घेरने का प्रयास किया तो जीजा और उसके भाई ने कट्‌टे से साले पर फायर कर दिया। आरोपी जीजा ट्रैक्टर को दौड़ाते हुए फायरिंग कर मौके से भाग गया। फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने साले की शिकायत पर आरोपी जीजा और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

अमित शर्मा और उसके भाई को घेर लिया

दरअसल घटना गोले का मंदिर थाना क्षेत्र नारायण विहार स्थित कृषि गल्ला मंडी की हैं। देहात उटीला के ऋषिकेश पाठक ने शिकायत में बताया कि वह किसान है और गांव से गेहूं बेचने के लिए मंडी में पहुंचा था। तभी मुरार त्यागी नगर के जीजा अमित शर्मा और उसके बड़े भाई बृजमोहन शर्मा मिल गए। जीजा और उसके बड़े भाई ने देखते ही गालियां शुरू कर दी। ऋषिकेश ने घर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही उसके भाई देवेन्द्र और प्रशांत पाठक व हिमांशु कृषि उपज मंडी पहुंचे। यहां अमित शर्मा और उसके भाई को घेर लिया तो उन्होंने कट्टा निकालकर गोली चलाना शुरू कर दी।

MP Road Accident: उमरिया में बस ने स्कूटी को लिया चपेट में, युवक की मौत, मैहर में ट्रक और कार में भिड़ंत

गोलियां चलाते हुए मौके से भाग गए

गोली चलते ही ऋषिकेश और उसके भाइयों ने छिपकर अपनी जान बचाई। गोलीबारी से मंडी में भीड़ लग गई, तो आरोपियों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर गोलियां चलाते हुए मौके से भाग गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मंडी गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें यह पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में जीजा और उसका भाई ट्रैक्टर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपी जीजा अमित शर्मा और उसके बड़े भाई बृजमोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी राजीव जंगले- सीएसपी ग्वालियर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H