पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…

बिहार में वक्फ अधिनियम को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। JDU नेता मास्टर मुजाहिद ने पार्टी छोड़ दी है। जदयू के बड़े (Master Mujahid resignation Khalid) लीडर मास्टर मुजाहिद के इस्तीफा के बाद दूसरे बड़े अल्पसंख्यक के लीडर खालिद अनवर का भी बड़ा बयान आ गया।

पार्टी में भारी नाराजगी

जदयू विधान पार्षद के सदस्य खालीद अनवर ने आज बड़ा खुलासा किया और कह दिया कि हमारी पार्टी के द्वारा वक्फ बिल पर जो कुछ संशोधन की मांग की गई थी उसे केंद्र सरकार ने नहीं माना यह बिल्कुल ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी में भारी नाराजगी है।

देश में रहने का कोई हक नहीं…

उन्होंने यह भी कहा कि मास्टर मुजाहिद ने अपनी पूरी बात कही है लेकिन मेरा मानना है कि पार्टी में रहकर उन्होंने अपनी बात कही लेकिन जब पूरी पार्टी नीतीश कुमार हमारे बातों के साथ खड़े हैं तो शायद इस इस्तीफा में देने का कोई मतलब नहीं रह जाता। खालिद अनवर निशिकांत दुबे पर बड़ा हमला किया है कहां ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई हक नहीं है।

हमारा संविधान बहुत मजबूत है…

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग चाहते हैं संविधान फाड़ दिया जाए सुप्रीम कोर्ट बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह लोग अनार्किस्ट लोग हैं जो चाहते हैं संविधान को हटकर सीधे मनुवादी धारा को भारत में लाया जाए। उन्होंने कहा कि यह लोग सिविल वर्ग की धमकी देकर देश को कमजोर नहीं कर सकते हमारा देश बहुत मजबूत है हमारा संविधान बहुत मजबूत है और मैं उनके पूरे बयान की कठोर निंदा करता हूं और पूरे देश के लोग कठोर निंदा करते हैं और इन्हें देश में कोई जगह नहीं है।