हेमंत शर्मा, इंदौर। एआईसीसी महासचिव व मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में उन्होंने कहा कि ED के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वहीं उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया हैं।

रविवार को इंदौर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। जिसमें एआईसीसी महासचिव और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल हुए। इस दौरान हरीश चौधरी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वहीं उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का भी दावा किया है।

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी पूरी तरह कंफ्यूज: गुना हिंसा पर बदले-बदले बयान, पहले कलेक्टर-SP को हटाने की मांग की, अब ट्रांसफर पर भी उठा दिए सवाल

पीसीसी चीफ ने छतरपुर मामले में डिप्टी सीएम-स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा

हरीश चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने छतरपुर की घटना पर खेद जताया। उन्होंने अस्पताल में गरीब मरीज के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा भी मांगा है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के हालत बत्तर है।

ये भी पढ़ें: छतरपुर में बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में एक्शन: डॉक्टर की सेवा समाप्त, सिविल सर्जन निलंबित

प्रशासन पर उठाए सवाल

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इंदौर में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा किया। उन्होंने प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। चेतावनी देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि समय जरूर बदलेगा सता का नशा सभी पर चढ़ा है। बीजेपी का रंग सभी पर चढ़ा है। जब समय बदलेगा तो इसका असर देखने को मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H