Bihar News: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेआम मांग भर दी, ऐसा होते ही लड़की की मां और उसका चचेरा भाई वहां पहुंच गया और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. यह मामला भागलपुर रेलवे स्टेशन के परिसर का है.
दोनों में था अटूट प्यार
दरअसल, प्रेमिका अपने प्रेमी से तब से प्रेम करती थी, जब वह इंटर में थी. 6 वर्षों से दोनों में अटूट प्यार था. रविवार को जब प्रेमिका अपनी मां और चचेरे भाई के साथ शादी समारोह में साहिबगंज जा रही थी, उसी क्रम में प्रेमिका का प्रेमी उसका पीछा करते हुए इस ट्रेन से भागलपुर पहुंच गया और भागलपुर स्टेशन पर उसे ट्रेन से उतार लिया.
सरेआम भर दिया सिंदूर
इसके बाद प्रेमिका की मांग में सरेआम सिंदूर भर दिया. यह देखते ही उसकी मां और उसका चचेरा भाई आग बबूला हो गया और फिर विवाद होने लगा. विवाद बढ़ गया, जब हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ, तब घटना स्थल पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची. ट्रैफिक पुलिस ने कॉल कर 112 की टीम को बुलाई, जब तक 112 की टीम आती, तब तक उन दोनों प्रेमी जोड़ी को स्टेशन चौक के पास पुलिस शिविर में बंद रखा गया.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात, पार्टी कार्यालय में हो सकती है वापसी, उपचुनाव के बाद से चल रहे हैं नाराज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें