MTNL Loan Update: सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Government telecom company) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ने 7 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 8 हजार 346.24 करोड़ रुपए के लोन की किस्तें नहीं चुकाई हैं. कंपनी ने नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी है.

एमटीएनएल का कुल कर्ज 31 मार्च 2025 तक 33 हजार 568 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. एमटीएनएल ने अगस्त 2024 से फरवरी 2025 के बीच (MTNL Loan Update) लोन की किस्तें नहीं चुकाईं. एमटीएनएल पिछले कई सालों से कर्ज में है. कंपनी को कर्मचारियों को वेतन और पेंशन देने में भी दिक्कत आ रही है.
कंपनी घाटे में चल रही है
एमटीएनएल पिछले कई सालों से वित्तीय संकट का (MTNL Loan Update) सामना कर रही है. 2022-23 में कंपनी ने 3,800 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. विशेषज्ञों का मानना है कि निजी कंपनियों (MTNL Loan Update) से मिल रही प्रतिस्पर्धा और पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर इस संकट की बड़ी वजह है.
डूबने से बचाने के लिए सरकार ने जारी किए सॉवरेन गारंटी बॉन्ड
एमटीएनएल को बचाने के लिए (MTNL Loan Update) केंद्र सरकार पहले ही 24 हजार 071 करोड़ रुपए के सॉवरेन गारंटी बॉन्ड जारी कर चुकी है. सरकार अब एमटीएनएल और बीएसएनएल के विलय पर विचार कर रही है, लेकिन इसके लिए अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है.
एमटीएनएल का शेयर 5 साल में 500 प्रतिशत चढ़ा (MTNL Loan Update)
एमटीएनएल के शेयर ने 5 साल में इनेवेस्टर्स को 500 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा दिया है, लेकिन इस साल अब तक इसमें 14.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले 6 महीने में शेयर्स ने 13.14 प्रतिशतका निगेटिव रिटर्न दिया है. गुरुवार को शेयर 0.16 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 43.85 रुपए पर क्लोज हुआ. कंपनी की मार्केट कैपिटल (MTNL Loan Update) 2 हजार 760 करोड़ रुपए है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें