देहरादून. चारधाम यात्रा 2025 (Chardham Yatra 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच गया है. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन लगातार जारी है. चारधाम यात्रा 2025 (Chardham Yatra 2025) के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद का कंट्रोल रूम अब दिन-रात व्यस्त है. बीते दिनों की आंकड़ों की बात करें तो देश भर से औसतन रोजाना 638 लोग कंट्रोल रूम में संपर्क कर यात्रा से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं. वहीं पंजीयन की बात करें तो ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक-
- यमुनोत्री धाम के लिए 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
- गंगोत्री धाम के लिए 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
- केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा, 6 लाख 48 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराया है.
- बद्रीनाथ धाम के लिए 5 लाख 74 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
- हेमकुंड साहिब के लिए भी 32 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुऐ हैं.
ऐसे करा सकतें हैं पंजीयन

20 मार्च से शुरू हुआ है रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई है. पहले दिन 20 मार्च को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क कर जानकारी हासिल की थी. 08 अप्रैल को 961 और 07 अप्रैल को 803 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क किया. पर्यटन विकास परिषद के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कॉल आ रही हैं.
तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए देवभूमि तैयार- सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यात्रा को लेकर खासा उत्साहित हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि चारधाम यात्रा के लिए देश भर के यात्रियों में उत्साह है. देवभूमि उत्तराखण्ड सभी यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. सभी के सहयोग से बेहतर यात्रा संचालन सुनिश्चित किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें