शब्बीर अहमद, उज्जैन/भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने नक्सलियों (Naxalites) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास दो ही विकल्प हैं। सरेंडर करें नहीं तो मार दिये जाएंगे और कोई रास्ता नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट (Balaghat) और मंडला (Mandla) में कई नक्सली मारे गए है। 2026 तक नक्सलवाद मुक्त (Free Naxalism) पर काम हो रहा है।
सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के मां शिप्रा नदी के रामघाट पहुंचे। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत घाट की सफाई की। इसके बाद मां शिप्रा में स्नान के लिए डुबकी लगाई और मां शिप्रा का पूजन अभिषेक किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी दी। सीएम ने कहा कि 2026 तक नक्सलवाद समाप्त होगा। हम इस पर काम कर रहे है। बालाघाट और मंडला में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाया गया और 10 से ज्यादा दुर्दांत नक्सली मारे भी गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को सुरक्षित रखने के लिए लाल सलाम को समाप्त करने का संकल्प लिया है।
ये भी पढ़ें: ‘जहां CRPF वहां चिंता की कोई बात नहीं’, नीमच में अमित शाह बोले- 2026 तक देश नक्सलवाद से होगा मुक्त, राष्ट्र सुरक्षा के लिए जवानों ने वीरता का प्रदर्शन कर दिया बलिदान
केंद्रीय गृहमंत्री ने नीमच में दोहराया था संकल्प
आपको बता दें कि बीते सप्ताह (17 अप्रैल) को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उनके मार्गदर्शन में वर्ष 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। इस प्रण को पूरा करने में सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
ये भी पढ़ें: MP में नक्सलियों का होगा खात्मा: एक्शन मोड पर CM डॉ. मोहन यादव, अफसरों को दिए ये निर्देश
बालाघाट में मुख्यमंत्री ने कहा था- नक्सलवादियों के पांव जमने नहीं देंगे
वहीं एक मार्च को बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कहा था कि ‘नक्सलवादियों के पांव जमने नहीं देंगे। जो जरूरत पड़ेगी सब कुछ करेंगे। नक्सलियों को नहीं रहने देंगे ये पक्की बात है। नक्सलियों को स्कूल-सड़क पसंद नहीं आती। दादागिरी के दम पर आतंक फैलाकर माहौल बनाते हैं। इनकी जगह यहां नहीं रहने वाली है। उनके सफाए के लिए गृहमंत्री अमित शाह संकल्पित हैं। हर दो-तीन महीने में दिल्ली में मीटिंग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ भी लगातार आ रहे हैं।’
ये भी पढ़ें: CM Dr. Mohan In Balaghat: बालाघाट में गरजे CM डॉ. मोहन, कहा- जो भी नक्सली MP की धरती पर आएगा, जिंदा नहीं जाएगा
केंद्र सरकार ने नक्सल मुक्त भारत बनाने का लिया हैं संकल्प
गौरतलब है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने समय-समय पर कई बड़े ऑपरेशन चलाए हैं। नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए भी कई अभियान चलाए गए हैं। अब केंद्र सरकार ने 2026 तक नक्सल मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह ने बीते महीनों में नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ बैठक कर गंभीर विचार विमर्श भी किया था। जिसके बाद से मध्यप्रदेश को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें