Bihar News: बिहार पहुंच कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सीएम नीतीश को अवसरवादी बताया था. खरगे के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी और NDA के लोग ऐसे लोगों के साथ शत्रुओं की तरह ही व्यवहार करते हैं, जो देश के खिलाफ बोलते हैं. उनके (कांग्रेस) नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर हिंदुस्तान की बदनामी कर रहे हैं. स्वाभाविक है कि हम ऐसे व्यक्ति को देश हित में नहीं मानते हैं. देश में कुछ भी हो सकता है, लेकिन घर की बात को विदेश में जाकर कहने की क्या जरूरत है?
अखिलेश ने खरगे के बयान को ठहराया सही
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि, मल्लिकार्जुन खरगे ने जो बातें कही हैं, वह सब सही हैं कि सत्ता की मदानता में नीतीश कुमार दूसरी तरफ चले गए. अभी भी वे (नीतीश कुमार) वहां(NDA) हैं तो इसी कारण से हैं.
खरगे ने कही थी ये बात
दरअसल कल रविवार को बिहार के बक्सर में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला था. खरगे ने आरोप लगाया कि, ‘नीतीश कुमार और भाजपा के बीच गठबंधन अवसरवादी है. यह राज्य के लोगों के लिए अच्छा नहीं है. नीतीश कुमार सिर्फ ‘कुर्सी’ (मुख्यमंत्री पद) के लिए पाला बदलते हैं. जदयू प्रमुख ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिला लिया है.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात, पार्टी कार्यालय में हो सकती है वापसी, उपचुनाव के बाद से चल रहे हैं नाराज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें