बीजापुर. बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. बीजापुर तोयनार- फरसेगढ़ रोड निर्माण में तैनात सीएएफ जवान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से शहीद हो गया. यह घटना स्टाल मोरमेड जंगल तोयनार से 4 किमी दूर फरसेगढ़ की है.

रोड निर्माण में 26 वर्षीय CAF के जवान मनोज पुजारी की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी के दौरान वह प्रेशर IED की चपेट में आने से शहीद हो गया. क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों का सर्च अभियान जारी है.