Passport Application Apply: देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट का होना जरूरी है. इसके बिना आप भारत से बाहर नहीं जा सकते. अगर आप भारत से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं या किसी काम से विदेश जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट बनवाना होगा. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे आसानी से अपने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन
- पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाएं.
- website पर खुद को Register करें और अपना account बनाएं.
- अब अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/री-इश्यू ऑफ पासपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी information भरें और Submit पर क्लिक करें.
- अब होम पेज पर आएं और व्यू सेव्ड/सबमिटेड एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आवेदन रसीद डाउनलोड करें, जिसके बाद आपको अपने अपॉइंटमेंट की सारी जानकारी मिल जाएगी.
- एक बार अपॉइंटमेंट मिल जाने पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर समय से पहुंचें. पासपोर्ट सेवा केंद्र जाते समय आपको अपने साथ अपने दस्तावेज भी ले जाने होंगे. इसमें एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि का प्रमाण शामिल है.
पासपोर्ट घर पर डिलीवर किया जाएगा
पासपोर्ट (passport) के लिए आवेदन करने के बाद आपका passport आपके द्वारा दिए गए पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा. सामान्य पासपोर्ट (Passport Application Apply) के लिए प्रोसेसिंग का समय 30 से 45 दिन का होता है. वहीं, तत्काल मोड के तहत किए गए आवेदन (Passport Application) के लिए यह समय 7 से 14 दिन का होता है.