इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी की एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें वे गाने के जरिए लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक करती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी आवाज की जमकर तारीफ कर रहे है। वहीं कुछ लोग तो पुलिसकर्मी को सिंगर बनने का सुझाव तक दे दिया। इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का जवाब भी आया है।

इंदौर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी सोनाली सोनी गीता भवन चौराहे पर बॉलीवुड सॉन्ग ‘किसी राह पर.. किसी मोड़ पर..’ का अनोखा वर्जन गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करती दिखाई दी।

ये भी पढ़ें: ‘किसी राह पर.. किसी मोड़ पर.. कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ के’, ट्रैफिक पुलिस का अनोखा अंदाज Viral, गीत गाकर लोगों को समझाए ट्रैफिक के नियम

ट्रैफिक पुलिसकर्मी सोनाली सोनी ने इस गाने में थोड़े चेंजेज किए हैं… ‘कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ कर..’ जैसे ही सिग्नल रेड होता है, सोनाली माइक लेकर सड़क पर आती हैं और लोगों को गाने के अंदाज में जागरूक करने का प्रयास करती हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘cop_sonali__soni’ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें: खूबसूरत वीडियोः ड्यूटी पर तैनात टीआई के बच्चे को गोद में लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दुलारा, दिया आशीर्वाद

इस वीडियो को अब तक 75 हजार से अधिक लोग लाइक, करीब ढाई हजार कमेंट्स और 31 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आवाज और गाने को सुनकर उनके जुनून की प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, दिल से सलाम सोनाली दीदी, सुंदर.. अति सुंदर। दूसरे ने लिखा- सैल्यूट है मैडम आपको… वहीं एक ने सुझाव दिया कि ‘पुलिस की जॉब छोड़ो आप सिंगर बनो, आवाज बहुत लाजवाब है।’ इस पर सोनाली ने रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘मेरा लक्ष्य देश भक्ति और जन सेवा है और गाना रुचि है तो दोनों को मिलाकर सड़क दुर्घटना में बचाव लाना है भाई।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H