कुंदन कुमार/पटना: कल पटना के मरीन ड्राइव पर एयर शो का आयोजन होना है, ऐसे में उस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना मना है, लेकिन एक युवक वहां ड्रोन उड़ा रहा था. जिसके बाद पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, युवक एयर फोर्स के रिहर्सल शो की रिकॉर्डिंग ड्रोन से कर रहा था.
युवक उड़ा रहा था ड्रोन
कार्यक्रम स्थल पर ट्रैफिक डीएसपी आलोक कुमार ने युवक को पकड़ा है. 3 दिनों तक नो फ्लाइंग जोन घोषित है. मरीन ड्राइव पर ऐसे करने के कारण ही युवक को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. एयर फोर्स के अधिकारियों ने ड्रोन उड़ने पर कड़ा एतराज जताया था. इसलिए करवाई की गई है. फाइटर प्लेन जब रिहर्सल के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे, तब युवक ड्रोन उड़ा रहा था.
पटना पुलिस करेगी कार्रवाई
वहीं, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि युवक कहा का है और किस उद्देश्य से वह एयर फोर्स के रिहर्सल के दौरान ड्रोन उड़ा रहा था. वैसे युवक ने पूछताछ में कहा कि वह एयर शो का रिकॉर्डिंग कर रहा था. अब देखना है कि पटना पुलिस किस तरह की कार्रवाई उस युवक पर करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें