Rajasthan News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विरोध की लहर तेज हो गई है। चाणक्य सेना ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए खुला ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति अनुराग कश्यप का मुंह काला करेगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

चाणक्य सेना और ब्राह्मण संगठनों का विरोध प्रदर्शन
चाणक्य सेना के संरक्षक और सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी से समाज में गहरा आक्रोश है। देशभर के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने एकजुट होकर उनके बयान का विरोध किया है।
वर्चुअल बैठक में देश-विदेश के पदाधिकारी शामिल
चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ की एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें देश-विदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने अनुराग कश्यप के बयान को समाज के खिलाफ बताया और ऐसे लोगों को सजा देने की बात कही।
ब्राह्मण समाज के योगदान को किया याद
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा देश, धर्म और संस्कृति के लिए तप, त्याग और बलिदान दिया है। ऐसे समाज को बदनाम करने वाले लोगों को जनता के सामने लाकर सबक सिखाना जरूरी है ताकि भविष्य में कोई इस तरह की बयानबाजी करने की हिम्मत न करे।
बैठक में ये पदाधिकारी रहे शामिल
बैठक में ब्राह्मण सेवा संघ के विशम्भर दयाल शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के केएन तिवाड़ी, विश्व ब्राह्मण परिषद के डॉ. केवी शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के प्रवीण मिश्रा, कनाडा से डॉ. आज़ाद कौशिक, नरिष्यंत शर्मा, डॉ. ओम शर्मा और जितेश शुक्ला जैसे प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत
- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना पूरी तरह निरस्त, अधिसूचना जारी
- Raipur News: प्रदूषण फैलाने वाले 24 उद्योगों की काटी बिजली, ईंट भट्ठे के खिलाफ भी सख्ती
- मोकामा विधायक अनंत सिंह को दोबारा बड़ा झटका, अभी जेल में ही रहेंगे छोटे सरकार, दुलारचंद यादव मर्डर केस में कोर्ट ने खारिज की याचिका



