हेमंत शर्मा। इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और बीजेपी नेता कपिल पाठक के बीच हॉस्पिटल के बाहर मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र का है। विवाद के बाद बीजेपी समर्थक कपिल पाठक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में भी बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आपस में मारपीट हुई थी। अस्पताल के बाहर मारपीट का वीडियो सामने आया है।

बीजेपी नेता कपिल पाठक पर घर से लेकर हॉस्पिटल तक हमले हुए है। बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है। हॉस्पिटल पर हुए हमले को लेकर जांच की बात कही है। बीजेपी नगर अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए है। हीरानगर थाने में नेता प्रतिपक्ष और कई लोगों पर हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं चिंटू चौकसे परिवार की ओर से भी चार लोगों पर मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पांच फरार आरोपियों की तलाश

इसके पहले घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया था। दोनों वीडियो में कपिल पाठक की कार ओर हॉस्पिटल में मारपीट करते साफ नजर आ रहे है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे वा 2 अन्य अभी जेल में हैं। पुलिस की टीम पांच फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रामकथा में छिपा विज्ञान अब बनेगा शिक्षा का हिस्साः रामचरितमानस का विज्ञान पढ़ाएगा भोज विश्वविद्यालय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H