दिल्ली. कांग्रेस के महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मथुरा के कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक के समर्थन में रोड शो किया। बलदेव से लेकर मथुरा होते हुए राल तक उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। देर शाम राल में हुई जनसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि मोदी जी पांच साल में आपने भारत के रुपये को आईसीयू से श्मशान पर पहुंचा दिया।
सभा में सिंधिया ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरती जा रही है। रुपये को पहले आईसीयू में पहुंचाया गया। डॉलर के मुकाबले भारत का रुपये की कीमत 60 रुपये होती थी। लेकिन अब रुपये ने दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। जो हमने 70 साल में नहीं किया, वह मोदी जी ने करके दिखा दिया। महंगाई का रिकॉर्ड बना दिया। नोटबंदी से गरीबों का पैसा पूरी तरह राख में बदल दिया। जीएसटी लाकर व्यापारी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा भी करती है। घोषणा पत्र में न्याय योजना लेकर जो कांग्रेस आई है वह गरीबों के लिए है। हमारी पार्टी युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को फसल का उचित मूल्य और व्यापारियों को जीएसटी में राहत देगी। ज्योतिरादित्य ने कहा कि यूपी में अपराध बढ़े हैं और क्राइम प्रदेश बनता जा रहा है। महिलाओं पर अपराध यहां तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की पार्टी जुमला पार्टी बनकर रह गई है।