Bengaluru Road Rage Case: बेंगलुरु रोडरेज केस में नया ट्विस्ट आया है। बेंगलुरु में एयरफोर्स अफसर (Air Force Officer) और उनकी अफसर पत्नी से मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में एयरफोर्स अफसर (विंग कमांडर) ही पहले लड़के पर हमला करते हुए दिख रहा है। विंग कमांडर को पहले मारपीट की शुरुआत करते और युवक को सड़क पर धकेलते और लात मारते देखा जा सकता है। वहीं अधिकारी की पत्नी बहस करती दिख रही है। मामले में आरोपी ने अब अधिकारी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई है।
बेंगलुरु में रोडरेज की घटना में वायुसेना अधिकारी की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए कॉल सेंटर कर्मचारी की शिकायत पर 40 वर्षीय वायुसेना अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले अधिकारी की शिकायत पर कॉल सेंटर कर्मी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके जवाब में उसने अधिकारी के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इससे पहले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने ने एक वीडियो जारी किया था, इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि मुझ पर और पत्नी पर सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। मेरे साथ मारपीट के अलावा गाली-गलौज भी की गई।वीडियो में अधिकारी खून से लथपथ दिख रहे थे। आरोपी की पहचान विकास कुमार के रूप में की गई, वह कॉल सेंटर में काम करता है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। वहीं अब आरोपी की शिकायत पर विंग कमांडर पर अटेम्ट टू मर्डर और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
मामले में पुलिस उपायुक्त ने क्या कहा
मामले में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) देवराज डी. ने कहा कि विकास कुमार द्वारा दी गई जवाबी शिकायत के आधार पर शिलादित्य बोस के खिलाफ बयप्पनहल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। विकास कुमार ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने उनके साथ मारपीट भी की।पुलिस ने बताया कि अधिकारी की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बयप्पनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया और फिर कुमार को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने कहा, ‘‘उनके बीच कहासुनी हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया। सोमवार को सुबह करीब छह बजे वायुसेना अधिकारी अपने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) क्वार्टर से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे। उनकी पत्नी गाड़ी चला रही थीं और वह उनके बगल में बैठे थे। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज और राहगीरों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के विश्लेषण से पता चला है कि दोनों पक्ष संघर्ष से बच सकते थे।
चश्मदीद बोले- अफसर ने भी बहुत मारा
विंग कमांडर की पत्नी की शिकायत पर सोमवार को ही पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। हालांकि, घटना के बाद चश्मदीदों का कहना था कि वह एक फूड डिलीवरी एप के लिए काम करता है। जब वे लोग हल्ला सुनकर आए तो शिलादित्य के चेहरे से खून निकल रहा था। बाद में अफसर ने भी डिलीवरी बॉय को 20-30 घूंसे मारे। लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक