Nishant Kumar Political Entry पटना। कुछ दिन पहले जदयू कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया था जिसमें जदयू द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया था, ’25 से 30 फिर से नीतीश। अभी इस पोस्टर की चर्चा खत्म नहीं हुई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीतिक एंट्री की चर्चा शुरू हो गई।

निशांत राजनीति में आ गए


जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने आज कहा कि निशांत का राजनीति में आना तय है। निशांत नहीं आएगा तो जेडीयू समाप्त हो जाएगा। पार्टी में कोई किसी का बात नहीं सुनेगा। जेडीयू में ऐसा कोई लीडर नहीं जो मुख्यमंत्री के पद को संभाल सके। उन्होंने कहा कि समझिए तो निशांत राजनीति में आ गए हैं, पोस्टर लगना शुरू हो गया है।

सियासत में एंट्री भी काफी खास होगी


गोपाल मंडल ने कहा कि निशांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे हैं। ऐसे में उनकी सियासत में एंट्री भी काफी खास होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिल्म में हीरो की एंट्री होती है ठीक उसी तरह से निशांत की भी एंट्री सियासत में होगी।

निशांत चुनाव लड़ेंगे

उन्होंने कहा कि देखिए, जब हीरो निकलता है तो पहले उसका जूता दिखता है, फिर पाजामा, उसके बाद घुटना, उसके बाद एकाएक घड़ी और तब दिखता है चश्मा। इसी तरह से निशांत आ रहा है, एकट्ठे कैसे पर्दा पर आ जाएंगे। निशांत चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे लेकिन नेता वहीं हैं