Rajasthan News: भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को अपनी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ आमेर किले की भव्यता का आनंद लिया। पारंपरिक राजस्थानी नृत्य के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया। वेंस परिवार ने शीश महल, मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग भी घूमे। जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्य से वे खासे प्रभावित दिखे।

एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए वेंस ने कहा, हम भारत को सिर्फ सस्ते श्रम का स्रोत नहीं मानते, बल्कि एक मजबूत साझेदार के रूप में देखते हैं। अमेरिका भारत को अब बराबरी के रिश्ते की दृष्टि से देखना चाहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब उपदेश देने नहीं, सहयोग बढ़ाने आया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को “लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक” बताया और दोनों देशों के साझा मूल्यों की सराहना की।
वेंस ने कहा कि अमेरिका, भारत की तरह, अपनी संस्कृति, विरासत और धर्म का सम्मान करता है और आत्म-गौरव पर आधारित भविष्य की ओर देख रहा है, न कि आत्म-ग्लानि और डर पर।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस परिवार का स्वागत किया। आमेर किले तक वेंस परिवार को खुली जिप्सी में ले जाया गया, जहां हथिनियों पुष्पा और चंदा ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
चार दिवसीय भारत दौरा
जेडी वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर दर्शन किए और प्रधानमंत्री मोदी के साथ डिनर किया। जयपुर प्रवास के दौरान वे रामबाग पैलेस में ठहरे हैं और मंगलवार सुबह उन्होंने गार्डन में नंगे पैर सैर भी की।
पढ़ें ये खबरें
- ये पड़ोसी नहीं दरिंदा हैः 8 साल की मासूम से रेप, फिर चेहरे को पत्थर से कुचला, इलाज के दौरान बच्ची की मौत
- Bhagalpur Train Death : मदद की भीख मांगते रहे परिजन, उधर प्लेटफॉर्म पर आंखों के सामने तड़पती रही बेटी, देखते ही देखते तोड़ दिया दम…
- Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया दुख, केंद्र सरकार से कर दी ये मांग…
- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमला कायरतापूर्ण, घोर निंदनीय, CM डॉ मोहन ने मरने वालों के प्रति व्यक्त की शोक संवेदनाएं
- CM साय ने UPSC की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा – युवाओं ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान