हॉलीवुड की मशहूर मॉडल और जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) ने हाल ही में अपनी हेल्थ के बारे में बड़ा खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हैली बीबर (Hailey Bieber) ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद वो ओवेरियन सिस्ट (अंडाशय में सिस्ट) की दिक्कत गुजर रही हैं.

ओवेरियन सिस्ट से जुझ रही हैं हैली बीबर
बता दें कि हैली बीबर (Hailey Bieber) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनका पेट काफी निकला हुआ दिख रहा है. उन्होंने पेट पर हाथ रखा हुआ है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस समय मेरे पास 2 ओवेरियन सिस्ट हैं. अगर आप ओवेरियन सिस्ट से डील कर रहे हैं, तो मैं भी आपके साथ यहां हूं.’ बता दें कि ये सिस्ट कैंसर नहीं है, लेकिन इससे ब्लोटिंग, थकावट, मरोड़ जैसी परेशानियां होती हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

हैली बीबर (Hailey Bieber) की ये पोस्ट देखने के बाद फैंस उनकी हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं. फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. पहली बार नहीं है, जब हैली बीबर (Hailey Bieber) को ओवेरियन सिस्ट की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उनको 3 साल पहले साल 2022 में भी ये समस्या हो चुकी है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि हैली बीबर (Hailey Bieber) और जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने साल 2018 में शादी किया था. शादी के बाद इस कपल ने साल 2024 में अपने बेटे का वेलकम किया था. बेटे का नाम जैक ब्लूज बीबर है, जिसका कपल ने अभी तक फेस रिवील नहीं किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक