Mukesh Sahni scholarship पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टी वोटबैंक साधने में जुट गई है। सभी लोग समाज के ऐसे लोगों के लिए कुछ ऐसे काम किए जा रहें है जिससे जनता खुश होकर आगामी चुनाव में उनकी पार्टी को अपना मत दे।
मुकेश सहनी ने बड़ी घोषणा
ऐसे ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ी घोषणा की है जिसमें मुकेश सहनी ने निषाद समाज के 51 मेधावी छात्रों (Mukesh Sahni scholarship)को अपने निजी कोष से 11 हजार की छात्रवृत्ति देंने की बात कही है। मुकेश सहनी ने एक वीडियो जारी कहा कि रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी जी अपने निजी कोष से निषाद समाज के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹11,000 की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। इस छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए आवेदन करने की बात कही गई है।
बिहार में किसकी सरकार
बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होना है। बिहार की राजनीति कब और किस तरह से करवट लेगी कहना मुश्किल होता है। इस बार बिहार का चुनाव एक बार फिर से नीतीश कुमार के इर्द गिर्द बुना जा रहा है। बीजेपी ने फ़िलहाल राज्य में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ना लगभग स्वीकार कर लिया है। वहीं तेजस्वी यादव उनके विरोधी दल के नेता के रूप में मुखर रहेंगे। अब देखना होगा कि जनता किसको बिहार की सत्ता सौंपेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें