सूर्यभान द्विवेदी, अमेठी. यूपीएससी में किसान के बेटे ने सफलता का परचम लहराया है. अमेठी के अंकुर ने यूपीएससी में 50वीं रैंक हासिल की है. अंकुर पिता गांव में खेती किसानी का काम करते हैं. अंकुर के यूपीएससी में चयन होने से इलाके में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें- ये पापा नहीं, पापी हैः नाबालिग बेटी को अकेला देखकर बिगड़ी नियत, जानिए हवस और हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात…
बता दें कि जिले के पूरे चोपई कचनाव के रहने वाले अंकुर त्रिपाठी ने यूपीएससी में 50वी रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया. अंकुर त्रिपाठी का जन्म 1993 में एक सामान्य परिवार में हुआ था. इनके पिता सुरेंद्र नारायण एक सामान्य परिवार से हैं. अंकुर की पढ़ाई लिखाई डीएवी कॉलेज कुमार गंज से शुरू हुई. 12वीं की पढ़ाई विद्या मंदिर से किया. इसके बाद महामना मदन मोहन मालवीय कॉलेज गोरखपुर से अंकुर कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया. अंकुर बचपन से पढ़ाई लिखाई में बहुत कुशाग्र बुद्धि के थे. सिविल सर्विस में जाना अंकुर के बचपन का ही शौक था.
इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में मौत का खेलः तेज रफ्तार पिकअप ने सपेरों के परिवार को रौंदा, बाप-बेटी की गई जान, मंजर देख सिहर उठे लोग
ग्रेजुएशन के बाद अंकुर का चयन चौथे प्रयास में आईपीएस में हो गया. आईपीएस में अंकुर का 513वां स्थान था. इस समय अंकुर ट्रेनिंग कर रहे हैं. लगातार कड़ी मेहनत और प्रयास से इस बार अंकुर का चयन यूपीएससी में हो गया. पांचवे प्रयास में 50वी रैंक हासिल किया है.
इसे भी पढ़ें- जीवनसाथी बनी जी का जंजालः पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने चुनी मौत, जानिए जिंदगी खत्म करने के पीछे की वजह…
अंकुर के पिता सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि हम गांव के समीप बाजार में एक छोटी से सीमेंट की दुकान चलाते हैं. उसी में मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया. अंकुर पिता ने आगे बताया कि हम दोनो बेटों और एक बेटी को पढ़ाने लिखाने में सारी कमाई लगाते गए. अचानक कोरोना आ गया. लॉकडाउन लग गया. मेरी दुकान भी बंद हो गई. अब बच्चों को पढ़ाना मेरे लिए और कठिन हो गया. फिर भी हमने प्रयास जारी रखा. गांव में खेती करने लगा और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी. इसी का नतीजा है कि अंकुर ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें