परवेज खान, शिवपुरी. कहते हैं न प्यार की उम्र नहीं होती. लव कभी भी किसी से भी हो सकता है. लेकिन शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो महिला को एक दूसरे से प्यार हो गया. इंस्ट्राग्राम के जरिए दोनों की जान-पहचान हुई और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. प्यार इस हद तक बढ़ गया कि वे अब एक साथ रहने को तैयार हैं.
शिवपुरी में रहने वाली ज्योति शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं. जबकि हरियाणा में रहने वाली महिला का नाम शिबो है. 4 साल पहले इंस्ट्राग्राम के जरिए दोनों दोस्ती हुई. शिबो के बुलाने पर ज्योति पति और बच्चों के साथ हिसार चली गई और कुछ दिन रहकर सभी वापस लौट आए. इसके बाद शिबो भी शिवपुरी आई और ज्योति के घर में रही. ज्योति के पति को वह भाई मानने लगी.
पति और ससुराल वालों ने महिला को पीटा
लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने लगी और समलिंगी के रूप में साथ रहने की ठान ली. इसे लेकर ज्योति को पति से अदालत से तलाक लेने तक की नौबत आ गई. मंगलवार को अदालत के सामने पति और ससुराल वालों ने ज्योति के साथ मारपीट की. हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है.
महिला प्रेमी जोड़े ने कही ये बातें
इधर, शिबो का कहना है कि मैं पहले शिवपुरी आई थी. ज्योति के घर में ही रुकी थी. ज्योति के पति को मैंने भाई भी माना. मेरे साथ व्यवहार भी अच्छा रहा. ये लोग भी हिसार आकर मेरे घर में रहे. इसी बीच हम में प्यार हो गया. मैं इसके साथ शादी भी कर लूंगी और बच्चों को भी रख लूंगी. लेकिन अब ये लोग झगड़ा कर रहे हैं.
ज्योति का कहना है कि अदालत के बाहर मेरे पति ने और मम्मी ने मुझे मारा. लेकिन मैं अब शिबो के साथ ही रहना चाहती हूं. बच्चों को भी साथ ले जाना चाहती हूं. शिबो के फेर में सब कुछ छोड़ रही हूं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें