Pahalgam Terror Attack. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. 12 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल भी हुए, जिनका इलाज चल रहा है. इस हमले में कानपुर के युवक की भी गोली लगने से मौत हो गई है. कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी भी इस हमले का शिकार हुए. परिजनों के मुताबिक आतंकियों ने उन्हें सिर में बंदूक सटाकर गोली मारी.

परिजनों ने बताया कि 2 महीने पहले ही शुभम की शादी हुई थी. जिसके बाद परिवार के 11 सदस्य कश्मीर घूमने गए थे. हमले के वक्त शुभम अपनी पत्नी के साथ घुड़सवारी कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी.

इसे भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: CM योगी, अखिलेश यादव और अजय राय ने की आतंकी हमले की निंदा, तीनों नेताओं ने पोस्ट कर कही ये बात…

मंगलवार दोपहर गोलियों से गूंजा कश्मीर

बता दें कि पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 सेना की वर्दी पहने हुए दो आतंकवादी पहुंचे. आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों ने धर्म पूछा और टारगेट किलिंग करते चले गए. आतंकवादियों ने इस दौरान 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है. मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं. इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं.

आतंकियों के खिलाफ शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है. तब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पहलगाम अटैक के बाद देश के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. आतंकियों के खिलाफ आज बड़ा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना हो रही है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचेगी. आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया दुख, केंद्र सरकार से कर दी ये मांग…

‘पुलिस की वर्दी में थे आतंकी…’

पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ. हालांकि थोड़ी देर बाद ही, जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो मौके पर भगदड़ मच गई. आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे. इस आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो बहुत भयानक हैं. इस वीडियो में जिन महिलाओं के पतियों पर आतंकवादी हमला हुआ है, वो रोती और बिलखती हुई दिख रही हैं.