वाराणसी के शिवपुर में स्थित ज्ञानदीप स्कूल में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई. स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र को सिर में गोली मार दी. जिसमें मौके पर ही छात्र की मौत हो गई. घटना के बाद स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र और स्कूल प्रिंसिपल फरार हैं. छात्र सिंधोरा निवासी वकील कृपाशंकर का बेटा था, जो स्कूल के पास ही रहता था.

इसे भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत, पत्नी के साथ कर रहे थे घुड़सवारी, आतंकी ने नाम पूछा फिर सिर पर मार दी गोली

कृपाशंकर का आरोप है कि रामबहादुर, राज विजेंद्र और प्रिंसिपल ने मिलकर छात्र को बुलाया और साजिश के तहत गोली मार दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, इलाके में तनाव का माहौल है.