कुंदन कुमार, पटना. बिहार सरकार अब जेपी गंगा पथ के उत्तर में गंगा किनारे दीघा से कलेक्टर तक 6 किलोमीटर लंबा उद्यान बनाने जा रही है. इसको लेकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. अधिकारियों के मुताबिक सूर्य किरण विमानों के शो जैसे-जैसे कार्यक्रमों के लिए खुली जगह की जरूरत है. साथ ही राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी मैदान की आवश्यकता होती है. इसी को ध्यान में रखकर नया समग्र उद्यान 2 का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.
पटना वासियों को मिलेगा उद्यान का फायदा
इससे पहले प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने दीघा से कलेक्टेरिएट के बीच 6 किलोमीटर लंबा समग्र उद्यान वन बनाने की घोषणा की थी. यह उद्यान अशोक राजपथ से जेपी गंगा पथ के बीच होगी. इन दोनों समग्र उद्यान का सीधा फायदा पटना शहर की आबादी को मिलेगा. बहुत जल्द ही जेपी गंगा पथ के उत्तर में गंगा किनारे 6 किलोमीटर का लंबा उद्यान बनाने का निर्णय राज्य सरकार ले लेगी. इसको लेकर डीपीआर भी तैयार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब उपमहापौर और उप मुख्य पार्षद को मिलेगी महापौर जैसी सभी सुविधाएं, मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा का बड़ा फैसला
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें