Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir ) के पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने जारी कर दिया है। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। खबर आई है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे. इसके अलावा, दो स्थानीय आतंकी भी हमले में शामिल पाए गए हैं। इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद को बताया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है।

मौत खींचकर ले गई जम्मू-कश्मीरः शादी के 7वें दिन लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को आतंकियों ने पत्नी के सामने गोली मारी, यूरोप का वीजा नहीं मिलने पर हनीमून मनाने पहलगाम गए थे

पश्तून भाषा में बोल रहे थे दो आतंकवादी

सूत्रों के अनुसार, बेसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है। हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग की। हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं। दो स्थानीय आतंकियों की पहचान भी हुई है। इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए गए हैं।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आ गई पूरी डिटेल, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों और गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों को हुई मौत

इधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की सभी फॉर्मेंशन्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। एलओसी और जम्मू कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वे पहले हमले वाली जगह पर भी जाकर स्थिति को देखा। इसके बाद वे सीसीएस की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

‘जाओ, मोदी को बता देना…’, पत्नी के सामने पति को मारने के बाद बोले आतंकी, पीड़िता ने बताई आपबीती

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए शाह ने लिखा कि- भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आ गई पूरी डिटेल, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों और गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों को हुई मौत

श्रीनगर में पीड़ित परिवारों से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

इंटेलिजेंस बोली- लश्कर का सैफुल्लाह मास्टरमाइंड

इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। यह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है। इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।

पहलगाम पहुंची NIA की टीम

एनआईए की टीम पहलगाम पहुंच गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। साथ ही साक्ष्य को जमा कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अभी जम्मू कश्मीर में ही हैं। उनकी वापसी के बाद दिल्ली में सीसीएस बैठक होगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे।

पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने, हाथ में AK-47 थामे ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिखा, कैमरा लगा हेलमेट पहने हुए था

पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला

जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

शैतान को मार डाला… पूर्व DGP के मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या करने के बाद पत्नी ने इस महिला को किया Video कॉल? आपका दिमाग हिलाकर रख देगा ये हत्याकांड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m