अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है. कश्मीर में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए पंजाब के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने पर जोर दिया जाएगा. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आज होगी.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब पुलिस ने अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं, खासकर पठानकोट क्षेत्र में विशेष जांच और नाकाबंदी शुरू कर दी है, जिसमें वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी की जा रही है. मंगलवार देर शाम पठानकोट और सीमावर्ती जिलों में विशेष जांच की गई. पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है और पुलिस थानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
हमला कैसे हुआ ?
मंगलवार दोपहर को 5 से 6 आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर दिया. सभी आतंकियों के पास AK-47 थीं और उन्होंने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस हमले में लगभग 28 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.

भारत लौटते ही प्रधानमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत लौटने के बाद हवाई अड्डे पर ही एनएसए अजीत डोवाल, विदेश सचिव और विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक की और पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी कई अधिकारियों और मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस हमले के बाद पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ गुस्से की लहर है और दोषियों को सजा देने की मांग की जा रही है.
- मंत्री के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री हरभजन
- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने लखीसराय से दाखिल किया अपना नामांकन, साथ में मौजूद रहे दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और सम्राट चौधरी
- चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में आफत में फंसी जान: प्लेटफॉर्म में घसीटते हुए दूर तक गया यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, घटना CCTV में कैद
- Anta Assembly By-election : वसुंधरा राजे ने कहा- CM और प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे उम्मीदवार, प्रत्याशियों की रेस में हैं ये दो दिग्गज
- ‘महाभारत’ के कर्ण Pankaj Dheer का निधन, जानिए कैसे मिला था ये रोल …