Gaya district illegal mining गया। अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने छापेमारी कर 14 ट्रैक्टर जब्त कर 70 लाख रुपये से अधिक लगाया गया जुर्माना लगाया है। अवैध खनन को लेकर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा छापेमारी का ये कार्रवाई की गई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी अवैध बालू खनन में लगे ट्रैक्टर जब्त कर लिया और ट्रैक्टर मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

छापेमारी अभियान चलेगा

गया में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन के छापेमारी अभियान से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलेगा।

कठोर कार्रवाई की जा रही

जिला प्रशासन ने कहा कि जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की जा रही है। गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम और SSP आनंद कुमार के संयुक्त निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी और खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश मिला है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। जिसके बाद बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर भदेजा भदेजी में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया।