Pahalgam Terror Attack. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. कई लोगों के मन में कई सवाल हैं. आतंकियों की इस कायराना करतूत पर लोगों की प्रतक्रिया भी आ रही है. इसी बीच अखिलेश यादव ने इस हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि भाजपाइयों की संवेदना उनके प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है और जिनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. भाजपा अब ये विज्ञापन हटवा भी देगी तो भी उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक माफ नहीं करेंगे. भाजपा हमेशा आपदा में अपनी सत्ता और सियासत के लिए अवसर ढूंढती है. भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं है. घोर निंदनीय!’

जब जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार ने सब कुछ अपने मन मुताबिक किया है तो वो इतने ज्यादा लोगों की असामयिक मौत के लिए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती. ये केंद्र की सरकार की नाकामी है कि वो पहले से पता नहीं कर पाई कि देश के दुश्मन इतनी वीभत्स घटना को अंजाम देनेवाले हैं. ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, भाजपा सरकार ने अगर पिछले हमलों से सबक लिया होता तो वो पहले से ही सचेत-सजग रहती और ऐसे हमलों को रोका जा सकता था. लोगों के जीवन को बचाया जा सकता था. संवेदनहीन भाजपाइयों से आग्रह है कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख-दर्द समझकर कम-से-कम देश की सुरक्षा को तो जुमला न बनाएं. ये असीम दुःख की घड़ी है, इसको भाजपाई दिखावटी बैठकों से और झूठी संवेदनाओं से झुठलाने का कुकृत्य न करें.

इसे भी पढ़ें : ‘आतंकवाद का मजहब होता है’: Pahalgam Terror Attack पर राजा भइया ने कहा- कश्मीर जाकर हम जेहादी ताकतों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं, आज उनके अमन-चैन की असलियत सबके सामने आ गई

अखिलेश ने आगे लिखा कि ‘भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के खिलाफ देशभर के करोड़ों लोगों के मन में उठ रहा, ‘गहरे दुख, रोष और क्रोध से भरा’ ये आक्रोशित सवाल गलत नहीं है कि ‘अगर भाजपाई और उनके संगी-साथी देश भर के पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर के भ्रमण पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो उनकी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध पहले से क्यों नहीं किये गए’? जहां हमला हुआ वो स्थान कोई निर्जन स्थान नहीं था बल्कि एक चर्चित पर्यटन स्थल था, तब ही तो वहां देश के कई प्रदेशों के पर्यटक उपस्थित थे. इतने प्रसिद्ध स्थान पर सुरक्षा के लिए बैठकें पहले करनी थी, लोगों के जीवन गंवाने के बाद नहीं. ये भाजपा सरकार की रणनीतिक चूक भी है लेकिन इससे उन भाजपाइयों को क्या फर्क पड़ता है जो स्वयं तो सुरक्षा के कई घेरों में चलते हैं. लेकिन देशवासियों को मौत के मुंह में ढकेल देते हैं.’

जिस परिवार ने जो खो दिया सो खो दिया- अखिलेश

उन्होंने कहा कि ‘अगर भाजपा सरकार ये बहाना करती है कि हमारे पास सुरक्षा बलों की कमी है, तो इसके लिए भी भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है. सुरक्षा बलों की संख्या घटाकर, दोयम दर्जे के सुरक्षा उपकरणों, अस्त्र-शस्त्र व युद्ध वाहनों को खरीदकर और अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर भाजपा देश की सुरक्षा से जो समझौता कर रही है, वो क्षम्य नहीं है. इस घटना के प्रतिशोध का कोई भी दावा, अब जनता को बहका नहीं सकता क्योंकि कोई भी प्रतिक्रिया, मृतकों के जीवन को वापस नहीं ला सकती है. जिस परिवार ने जो खो दिया, सो खो दिया.’

इसे भी पढ़ें : ‘सबको हरा दूंगा’… शुभम द्विवेदी का हमले से एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, पत्नी ने किया था पोस्ट

अखिलेश ने कहा कि ‘सच तो ये है कि न तो देश की आजादी में भाजपाई और उनके संगी-साथियों ने कोई योगदान दिया न वो देश की आजादी को बचाने में कोई योगदान दे रहे हैं. लाख माफी मांगने पर भी भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों को न तो हमारे भारत देश का इतिहास माफ करेगा, न भविष्य. दुख की इस घड़ी में हमारी सच्ची संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. श्रद्धांजलि.’