आरिफ कुरैशी, श्योपुर।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस को चुनौती देते हुए सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपना टशन दिखाने और फायरिंग कर हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस चलन में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल होते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ एमपी के श्योपुर में देखने को मिला। जहां समारोह के बीच दूल्हा-दुल्हन ने हर्ष फायर‍िंग की।

MP में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन, पाकिस्तान-आतंकवाद का जलाया पुतला

मामला जिले के विजयपुर नगर में स्थित चंदन गार्डन में 20 अप्रैल का है। जहां शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने खुलेआम हर्ष फायरिंग की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे का हाथ थामे हुए बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं। वहीं दो युवक दूल्हा-दुल्हन को 315 बोर की बंदूक देते हैं, जिसके बाद दोनों एक-एक राउंड फायर करते हैं। यही नहीं, युवक उन्हें दोबारा फायरिंग करने के लिए भी कहते हैं।

लगता है दांव उलटा पड़ गया! रिश्वत लेते पकड़ाए CMO ने शिकायतकर्ता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- बेटे का विभाग बदला तो रचा षड्यंत्र

इस दौरान हर्ष फायरिंग की वजह से कोई घटना घटित हो सकती थी। हैरानी की बात तो यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने अबतक कोई एक्शन नहीं लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H