रणधीर परमार, छतरपुर। 22 अप्रैल की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने घूमने आए सैलानियों को गोलियों से भून दिया। आतंकी हमले में 26 से ज्यादा लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना UAE दौरा बीच में छोड़कर भारत आ गए। लेकिन देश का कलेजा फाड़ने वाली घटना के बाद भी मध्य प्रदेश की एक महिला भाजपा विधायक अपना जन्मदिन मनाना नहीं भूलीं। उन्होंने शायद दुख व्यक्त करने से ज्यादा पार्टी कर केक काटना मुनासिफ समझा। इसका एक शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एमपी कांग्रेस ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा: MLA आरिफ मसूद बोले- हम आपके साथ खड़े है, PM मोदी 56 इंच का सीना दिखाए
दरअसल, छतरपुर की तीसरी बार की विधायक ललिता यादव का कल (मंगलवार) को जन्मदिन था। इस दौरान उनके निवास पर बड़े टेंट लगाए गए थे और DJ समेत ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग जमकर नाच रहे थे। तमाम भाजपा नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। महिला विधायक ने देर रात 1 बजे तक जन्मदिन का जश्न मनाया और दर्जनों केक काटे।
Pahalgam Terror Attack को लेकर MP में आक्रोश: हिंदूवादी संगठन जलाएगा आतंकवाद का पुतला, BJP के संगठनात्मक कार्यक्रम रद्द, कांग्रेस का कैंडल मार्च, रतलाम के पत्रकार करेंगे प्रदर्शन
बीजेपी महिला विधायक के इस वीडियो पर अब तक पक्ष और विपक्ष की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं आतंकी हमले के दिन बर्थडे मनाने वालो MLA ने भी इस वीडियो पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन इस घटना को लेकर आगामी दिनों में प्रदेश में जमकर सियासत हो सकती है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घाटी में घूमने आए पर्यटकों पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी। इस हमले में करीब लोगों की जान चली गई थी। जिनमें दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी शामिल थे। जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में महाराष्ट्र के छह पर्यटक भी शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें