SRH vs MI IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आमने-सामने है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद सात में से सिर्फ दो ही मैच जीत सकी है और पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। जबकि, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस जीत की हैट्रिक के बाद 8 अंकों के साथ छठवें नंबर पर है।
गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें इस सीजन में आमने-सामने होंगी। वानखेड़े स्टेडियम में 17 अप्रैल को खेले गए पिछले मैच में हैदराबाद को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में SRH की टीम इस मैच में हार का बदला लेने के लिए पूरी ताक़त लगाएगी।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, SRH बनाम MI के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
टॉप-4 में जगह बनाने SRH को जीतने होंगे सभी मैच

पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर मौजुद हैदराबाद के लिए टॉप चार में जगह बनाने की एकमात्र उम्मीद यह है कि वे अपने शेष मैच जीतें। विशेष रूप से, एक और हार से उनकी संभावनाओं पर और असर पड़ेगा, जिससे वे केवल गणितीय रूप से ही दौड़ में बने रहेंगे।
MI के पास प्लेऑफ़ में जगह बनाने का मौक़ा

दूसरी ओर MI ने शुरुआती हार झेलने के बाद रफ़्तार पकड़ी है और वर्तमान में चार जीत के साथ तालिका में छठे स्थान पर है। हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम का अच्छा नेतृत्व किया है और अपनी टीम को प्लेऑफ़ में जगह बनाने का अच्छा मौक़ा दिया है। वे इस समय लगातार तीन मैच जीत रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखने की उम्मीद करेंगे।
हैदराबाद और मुंबई के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का पलड़ा ज़्यादा भारी नज़र आ रहा है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों ने अब तक 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 14 मुकाबले मुंबई के नाम रहे। अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए आख़िरी 5 मैचों की बात करें तो मुंबई ने 4 मैचों में बाज़ी मारी है। वहीं सिर्फ एक मैच में हैदराबाद को जीत मिली है।

जानिए कैसा है राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिज़ाज

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर गेंदबाज़ों को ज़्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में स्पिन गेंदबाज़ असरदार साबित होते हैं। ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। एक बार बल्लेबाज़ों की नज़रें जम जाती हैं तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगाए जा सकते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।
राजीव गांधी स्टेडियम में IPL के आंकड़े
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के आंकड़ों की बात की जाए तो यह मैदान IPL के 81 मैचों की मेज़बानी कर चुका है। इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी डेविड वॉर्नर (126 बनाम KKR, 2017) ने खेली है।
राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में SRH ने अब तक 61 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 37 मैचों में उन्हें जीत और 23 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर SRH का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 286 रन रहा है। MI ने इस मैदान पर 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में उन्हें जीत और 5 में हार मिली है। यहां MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन रहा है।
हैदराबाद और मुंबई की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा
मुंबई इंडियंस (MI)
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें