कुंदन कुमार/पटना: चुनावी साल में 1857 की स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा वीर कुंवर सिंह की जयंती पर सभी पार्टियों ने आज कार्यक्रम किया है . नीतीश सरकार की ओर से शौर्य दिवस मनाया गया और एयर शो दिखाया गया, तो आरजेडी ने भी राजपूत वोट साधने के लिए भव्य कार्यक्रम किया. दरअसल, पटना के विद्यापति भवन में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में आरजेडी से राजपूत नेता एमएलसी सुनील सिंह सहित कई दिग्गज राजपूत नेता उपस्थित हुए, तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने बातों बातों में राजपूत वोटरों को महागठबंधन का सपोर्ट करने का अपील किया.
’80 फीट का सिर्फ घोड़ा होना चाहिए’
पहले वीर कुंवर सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे जो लड़ाई लड़ी अपने देश के लिए, अपने लोगों के लिए लड़ाई लड़ी, वह कितने लोगों ने किया है, ये एनडीए के लोग बताएं. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि सुनील सिंह ने मांग किया है कि 80 फीट की मूर्ति वीर कुंवर सिंह की बननी चाहिए, लेकिन मैं तो कहता हूं कि 80 फीट का सिर्फ घोड़ा होना चाहिए, तो हमे खुशी होगी. हम लोग को मौका मिला, तो अपने हाथ से ही यह काम करेंगे. फिर वह तंज कसते हुए कहा कि मेरा घोषणा सुनकर कहीं वह लोग भी तो घोषणा करते हैं, यह भी देखना होगा.
‘2 बार उपमुख्यमंत्री रहे’
हम 10 साल से राघोपुर के विधायक हैं, कोई कह दे कोई कि तेजस्वी यादव किसी को तंग करता हो. हम सबको साथ लेकर चलते हैं. हम जोड़ने का काम करते हैं, तोड़ने का काम नहीं करते हैं. मेरा उम्र ज्यादा नहीं है, 36 साल है, जब तक बाल नहीं पक जाता है, तब तक तो राजनीति हमको करना है. इसलिए हमे सबको साथ लेकर चलना है. हमको 5 साल काम करने का मौका नहीं मिला है. दो बार उपमुख्यमंत्री रहे, इसमें एक बार 18 महीना और एक बार 17 महीना रहे. चाचा कहते थे कि संभव नहीं है, जब हम 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात किए थे, तो बोले थे कि पैसा कहा से आएगा और हम लोग ने 1 दिन में 5 लाख लोगों को नौकरी दिया है. गांधी मैदान में नौकरी का मेला लगाया और नियुक्ति पत्र दिया था. कोई सरकार बता दें कि विज्ञापन निकाला और 3 महीने में ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया विदाउट पेपर लीक के.
‘नौकरी की चिंता है’
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी है, गरीबी है, पलायन है, हम इन मुद्दों के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं. ना कि किसी को गाली देकर के. लालू जी ने कभी भी पहले वाली सरकार को गाली देकर सत्ता में नहीं आये थे, लेकिन आज की सरकार हमेशा यही कहती हैं. 20 साल पहले क्या था. कहीं भी कुछ होता है, तो बोला जाता है 20 साल पहले क्या था? 2005 में जो बच्चा का जन्म हुआ, वह 20 साल का हो गया है, उसको नौकरी की चिंता है. मुझे पूरा उम्मीद है कि जो 20 साल की खटारा सरकार है, इस बार बिहार की जनता नई गाड़ी में सवार होगी, जिससे जनता की सुनवाई भी होगी और कार्रवाई भी होगी. उन्होंने कहा कि हमने 17 महीने में 50,000 करोड़ का निवेश लाया था.
‘हमे हमेशा राजपूत ने वोट दिया है’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम 2 मुख्यमंत्री के बेटे, हमको किसी चीज की दिक्कत नहीं है, 2 बार उपमुख्यमंत्री रहे, 10 वर्ष यानी 2 टर्म विधायक रहे हैं. फिर उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि हमारे चाचा कमाल के है, मोबाइल देख लेते हैं, तो कहते हैं कि दुनिया खत्म होगा. 20 साल से लगातार जो एक बीज लगाएगा, तो फसल भी खराब होगा और जमीन भी खराब हो जाएगा. इसलिए नया ब्रांड का बीज लाइए. 15 साल के बाद तो सरकार पुराना गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं देती है, कहती है कि प्रदूषण होगा, तो 20 साल का यह पुराना खटारा सरकार क्यों चल रहा है?उन्होंने कहा कि 2024 में हमें वीडियो एडिट करके बदनाम करने की कोशिश की गई थी कि मैं बाबू साहब को कुछ बोला हूं. मैने कभी ऐसा नहीं कहा है, हमे हमेशा राजपूत ने वोट दिया है और उम्मीद है इस बार भी देंगे.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें