बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद से फेमस हुई एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में मुंबई के एक कॉलेज कार्यक्रम में शामिल हुईं थी. इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने ‘दिल दियां गल्लां’ गाना गाकर सबका दिल जीत लिया था. इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के गाल पर किस किया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि कॉलेज की एक फिमेल स्टूडेंट दौड़कर स्टेज पर पहुंची और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को गाल पर किस करने के बाद गले लगा लेती है. हालांकि इस पर एक्ट्रेस के रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की ये सादगी लोगों को खूब पसंद आई थी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

स्टूडेंट और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जिसके बाद फैंस शहनाज के सिंपल और सरल नेचर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “विनम्र और शुद्ध आत्मा”, तो किसी ने कहा, “दयालु और खूबसूरत आत्मा शहनाज.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

वर्कफ्रंट पर शहनाज गिल

वर्कफ्रंट की बात करें, तो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने पंजाबी इंडस्ट्री से करियर शुरूआत किया था. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस’ से मिली थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ फिल्म में भी देखा गया, जिसका प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.