कुंदन कुमार/पटना: पहलगाम आतंकी हमला को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि कल्पना से परे इसकी सजा होगी. सतलज नदी के पानी पर रोक लगा दिया गया है. पाकिस्तान के वीजा पर रोक लगा दिया गया है. उच्चायुक्त को 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान को खाली करने का आदेश दिया गया है. 

‘सर्वदलीय बैठक चल रहा हैं’

सब कुछ ठीक चल रहा था, पत्थर चलाने वाले के हाथ में किताब आ गया था, जो लोग ऐसी घटना को अंजाम दिए हैं, उनको भारत के अंदर शांति पसंद नहीं है. सर्वदलीय बैठक चल रहा है और इसके लिए सभी लोग एक साथ आकर देश के साथ खड़े हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मंशा को बता दिया है.

‘मेंढक की तरह बोलते हैं’

वहीं, तेजस्वी यादव के द्वारा सवाल उठाने पर कहा कि देश के ऊपर इतनी बड़ी आपदा है. इस पर राष्ट्रीय दलों की गंभीरता होती है, लेकिन क्षेत्रीय दल के कुछ नेता जो अपरिपक्व होते हैं, मेंढक की तरह बोलते हैं. देश इसका फैसला चाहता है, सुख शांति छीनने वालों के खिलाफ जो हमारे देश की सुख शांति खत्म करेगा, वो अंतिम समय के लिए तैयार हो जाए. हम लोगों ने सतलज नदी के पानी पर रोक लगा दिया है. पाकिस्तान एक-एक बूंद के लिए तरस जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज मधुबनी में PM मोदी के भाषण पर पटना के लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- ‘भारत ने जो कदम इस हमले के बाद उठाया है, वो ठीक है’