बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के राइस मिल में ड्रायर फटने से आग लग गई। जिससे दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 मजदूर की हालत गंभीर है। उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। मजदूर बिहार और कन्नौज के रहने वाले थे। मामले की जानकारी लगते ही बहराइच की ज़िलाधिकारी मोनिका रानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंची और घायलों से मुलाकात की।
राजगढ़िया फूड्स में लगी आग
अग्निशमन अधिकारी विशाल गोंड ने बताया कि हमे सूचना मिली कि राजगढ़िया फूड्स में आग लग गई है। हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। हमने देखा कि ड्रायर से धुआं निकल रहा था। धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े। धुएं के कारण वे बेहोश हो गए। हमारी टीम ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हमने कुल 8 लोगों को बाहर निकाला। डॉक्टर से पता चला है कि उनमें से पांच की मौत हो गई और तीन का इलाज चल रहा है।
READ MORE : नशे में मौत का खेलः शराब को लेकर भिड़े 3 युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि महिला की ले ली जान
मृतकों की पहचान श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50), बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) , कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), राजनेश कुमार ( 35) और बबलू ( 28 ) के रूप में हुई है। देवी प्रसाद, सुखदेव और सुरेंद्र शुक्ला का मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में जारी है। जिले के कलेक्टर मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह और एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा अस्पताल पहुंचे हुए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें