Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की जलती हुई चिता को पुलिस द्वारा कब्जे में लेने का मामला सामने आया है. दरअसल झुनझुन देवी नाम की एक महिला की संदिग्ध हालते में मौत हो गई थी. मौत के बाद महिला के ससुराल वालों ने उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसकी चिता में आग लगा दी, जब इसकी जानकारी महिला के मायके पक्ष वालों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जलती हुई चिता से शव को उठाने की कोशिश की और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के अधजले शव को चिता पर से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मृतक महिला के पिता सुधीर गिरी ने बताया कि, 10 साल पहले उनकी बेटी की शादी पंकज गिरी से हुई थी. शादी के बाद, पंकज गिरी और उनके परिवार ने मोटरसाइकिल की मांग की थी, और इसी वजह से महिला के साथ मारपीट की जाती थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला की हत्या की गई है और इसके लिए पंकज गिरी और उनके परिवार के पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार
मामले को लेकर बरुराज थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. शव को जलती चिता से निकाला और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और जो भी कानूनी आवेदन मिलेगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद, मृतक महिला के ससुराल के लोग फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें