पंजाब में लगातार गर्मी अपना कहर बरसा रही है। तापमान बढ़ने के साथ-साथ के अलर्ट को लेकर भी बार-बार मौसम विभाग सचेत कर रहा है। गर्मी के कारण लोग त्रस्त हो गए हैं। घरों से निकलना लोगों का मुश्किल हो गया है। पंजाब के कई जिलों में आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना जताई गई है, वही 30 तारीख के आसपास बारिश होने से भी लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग से जानकारी के अनुसार 26, 27, 28 और 29 अप्रैल को बठिंडा, फाजिल्का, मुक्तसर, फिरोजपुर, मानसा, संगरुर, बरनाला के साथ दक्षिणी-पश्चिमी पंजाब के कई इलाकों में लू को लेकर चेतावनी जारी हुई है। अगले पांच दिनों तक भी लू का अलर्ट जारी रहेगा ऐसे में घर से बाहर निकलने के पहले सावधान रहना चाहिए।

30 अप्रैल को बारिश की संभावना
पांच दिनों के बाद लू से हल्की राहत मिल सकती है। 30 अप्रैल को पंजाब में बारिश के आसार भी बन रहे हैं हालांकि इसको लेकर अभी तक मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है लेकिन 30 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई जा रही है।
- अब पंजाब के कैदी भी होंगे होनहार ! पंजाब सरकार ने की जेलों में बंद कैदियों के लिए नेक पहल
- गर्भवती महिला के लिए संजीवनी बनी PM श्री एयर एयर एम्बुलेंस सेवा, गंभीर इलाज के लिए दमोह से से भोपाल किया एयरलिफ्ट
- केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, टनकपुर से तख्त नांदेड़ साहिब तक नई रेल सेवा को मिली स्वीकृति, CM धामी ने जताया आभार
- गन्ने का परामर्शित मूल्य बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी, जानिए किन प्रजातियों का कितना होगा रेट
- ‘पुल पर खड़ी हुई, चप्पल उतारी और…’, तलाकशुदा को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, वादों से मुकरा ने महिला ने की नर्मदा नदी में की कूदने की कोशिश

