Bihar Top News Today 24 April: बिहार में आज यानी 24 अप्रैल 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आपसे जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहार में फिर से बिगड़ने वाला है मौसम
राजधानी पटना समेत बिहार के 12 जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक इसमें कहीं भी राहत नहीं मिलने का आस दिखाई दे रहा है. बता दें कि गुरुवार को पटना में 34 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पछुवा गर्म हवा चलती रही है. गया में सबसे अधिक तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान मधेपुरा में 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि यहां का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा.
PM मोदी पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला
पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी पहुंचे थे. जहां उन्होंने 3 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान मंच से उन्होंने आयोजित एक रैली को संबोधित किया और आतंकवाद पर कड़ा संदेश भी दिया. इस दौरान मंच पर पीएम के साथ सीएम नीतीश और राज्यपाल आरिफ खान मोहम्मद भी मौजूद थे. पहलगाम आतंकी हमले के बीच पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजद नेता और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हमला बोला है.
पटना में बहाने से भारत आए 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द
पटना में सीमित अवधि के बीजा पर आए 27 पाकिस्तानी नागरिकों का बीजा रद्द कर दिया गया है. पटना पुलिस और विदेशी शाखा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 27 पाकिस्तानी नागरिक शुरुआत में पर्यटन, वैवाहिक कार्यक्रम, बीमार रिश्तेदार से मिलने के बहाने के लिए वीजा लेकर भारत आए थे. यह पाकिस्तानी नागरिक पटना के सब्जीबाग समनपुरा फुलवारी शरीफ जैसे घनी आबादी इलाके में रह रहे थे.
मोकामा में जहरीला भोजन खाने से 300 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
पटना जिले के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में विषाक्त मध्यान्ह भोजन खाने के बाद तकरीबन 300 स्कूली बच्चे बीमार हो गए. यह मामला वहां के मध्य विद्यालय से जुड़ा हुआ है. जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी. स्कूल में समय से पहले उन्हें छुट्टी देकर शिक्षक फरार हो गए. जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन में विषैला जीव गिर गया था. इसे गंभीरता से नहीं लेकर बच्चों को भोजन करा दिया गया. भोजन खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद मोकामा ट्रामा सेंटर में 150 के करीब बच्चों का उपचार किया गया. वहीं, कई बच्चों के परिजन उन्हें निजी अस्पताल में इलाज कराने को लेकर चले गए.
पहलगाम आतंकी हमले पर शाहनवाज हुसैन का तीखा बयान
पीएम मोदी ने गुरुवार को मधुबनी से आतंकवाद पर कड़ा बयान देते हुए कहा था कि अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. पीएम के इस बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, पीएम मोदी के इस बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, सीमा सील कर दी गई है और पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. प्रधानमंत्री ने बिहार से एक कड़ा संदेश दिया है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने भी सख्त कदम उठाया है. उन्होंने पाकिस्तान की पानी तक पहुंच बंद कर दी है. पाकिस्तान अब प्यासा रहेगा और परेशान रहेगा.
बिहार में अधिकारियों के नाम से सोशल मीडिया में फेक अंकाउट बनाकर मांगे पैसे
बिहार में अधिकारियों के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया पर अकाउंट बना कर पैसे मांगे जा रहें है. फर्जी अकाउंट बनाकर ठगों के द्वारा अधिकारियों के परचित और दोस्तों से पैसे की मांग की जा रही है, ऐसा ही मामला सामने आया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के नाम पर सोशल मीडिया में फेक अंकाउट बनाकर पैसे मांगे जा रहे है. इस संदर्भ में लोगों का जागरुक करते हुए बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रण शंकरण का वीडियो संदेश दिया.
BPSC की मुख्य परीक्षा पटना के 32 केंद्रों पर शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया. 2034 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए सिर्फ पटना में 32 केंद्र बनाए गए है, जहां पर ये एग्जाम हो रहें है. यह परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को 2 पालियों में आयोजित होगी. सुबह की पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 तक होगी. परीक्षा केंद्र का गेट निर्धारित समय से एक घंटा पहले बंद हो जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इटरव्यू का अवसर मिलेगा. परीक्षा में 21,087 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा में 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं.
NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार
बिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. EOU की टीम को बीती रात यह सफलता हासिल मिली है. EOU के ADG नैय्यर हसनैन खान ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि 11 महीनों से फरार चल रहे संजीव मुखिया को पटना से गिरफ्तार किया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान दानापुर पुलिस ने EOU की टीम का पूरा सहयोग किया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बिहार में एक अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार
भारत नेपाल सीमा के रक्सौल में इमिग्रेशन विभाग के द्वारा एक अमेरिकी नागरिक एटान बेन को गिरफ्तार किया गया है. यह अमेरिकी नागरिक गैरकानूनी तरीके से इंडिया में रहने का काम कर रहा था. वहीं, इमिग्रेशन विभाग ने अमेरिकी नागरिक को पकड़कर हरैयाया थाने को इसकी सूचना दी है. हरैया थाना की पुलिस ने गैर कानूनी रूप से रह रहे अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मेंस हॉकी एशिया कप में नहीं शामिल होगी पाकिस्तान की टीम!
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस साल राजगीर में होने वाले हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम के शामिल ना होने की संभावना है. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर किए गए हमले का जवाब देते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा रद्द कर दिए हैं.
नीतीश सरकार के मंत्रियों को नए सिरे से जिले का सौंपा गया है प्रभार
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार ने अपने मंत्रियों की जिम्मेदारी बदल दी है. दोनों उपमुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के जिले का प्रभार बदल दिया गया है. शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है, इसमें जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समितियों के अध्यक्ष-सह-प्रभारी मंत्रियों के मनोनयन की घोषणा की गई है. इस अधिसूचना द्वारा पहले जारी की गई सभी अधिसूचनाओं को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अजीत महतो हत्याकांड में 4 आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डीएसपी सुबोध कुमार ने दी जानकारी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें