कुंदन कुमार/पटना: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज महागठबंधन के घटक दल के द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने भाग लिया है. यह कैंडल मार्च पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से निकलकर डाक बंगला चौराहा तक गया, जहां कैंडल मार्च सभा में तब्दील हो गया. 

‘निहत्थे पर हमला करना निंदनीय अपराध है’

वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इसको लेकर महागठबंधन के सभी घटक दल सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि निहत्थे पर हमला करना निंदनीय अपराध है और इस अपराध को लेकर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

26 लोगों की हुई मौत

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इस घटना में स्थानीय लोग समेत 26 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि आतंकी धर्म पूछकर हत्या कर रहे थे. इस आतंकी हमले में बिहार के रोहतास के आईबी अधिकारी मनीष रंजन की भी मौत हो गई. आतंकी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Bihar Top 10 News: बिहार में फिर से बिगड़ने वाला है मौसम, PM मोदी पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला, पटना में बहाने से भारत आए 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, मोकामा में जहरीला भोजन खाने से 300 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत, पहलगाम आतंकी हमले पर शाहनवाज हुसैन का तीखा बयान, बिहार में अधिकारियों के नाम से सोशल मीडिया में फेक अंकाउट बनाकर मांगे पैसे…