कुमार इंदर, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंतर्गत भिटोनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक पेट्रोल से भरे टैंकर वैगन में अचानक आग भड़क गई। आग लगते ही स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीनों दिशाओं से खतरे का सायरन बजाया और तत्काल दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया।

READ MORE: स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर: एम्बुलेंस में ठूंस-ठूंस कर भरे 10 से ज्यादा मरीज, Video वायरल 

मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अन्य टैंकरों को आग की चपेट में आने से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना के बाद एहतियातन रेल यातायात को रोक दिया गया है। फिलहाल शाहपुरा एवं आसपास मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। समय रहते आग बुझने से बड़ा हादसा होने से टल गया है। वहीं पेट्रोलियम कंपनी सहित रेलवे और स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H