कुख्यात बदमाश गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर मामले में अब नया मोड़ आया है. इस मामले में सीआईडी ने तत्कालीन एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए नया केस दर्ज किया है. अमन साव मामले में उसकी मां ने झारखंड उच्च न्यायालय में शिकायत की है, जिसमें फिलहाल सुनवाई नहीं हुई है.
छत्तीसगढ़ के जेल में बंद अमन साहू को एक केस के सिलसिले में 11 मार्च झारखंड लाया जा रहा था. इसी दौरान अमन साव ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की लेकिन एनकाउंटर में वह मारा गया.
इस घटना के बाद एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थ. अब सीआईडी ने इस मामले को टेकओवर कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, सीआईडी पुलिस की कार्यप्रणाली, एनकाउंटर की परिस्थितियों और अमन साव के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से छानबीन करेगी। इस जांच से मामले में नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें