Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा (सीआईडी इंटेलिजेंस) में पदस्थापित उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कठोर कार्रवाई शुक्रवार को आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कान्त के आदेश पर की गई। मनीष मीना को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद राजस्थान सेवा नियमावली की धारा 16 CCA के अंतर्गत सेवा से हटाया गया है।

मनीष मीना जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र में सीआईडी बीआई पोस्ट पर कार्यरत थे। हाल ही में उनका मुख्यालय सीआईडी (विशेष शाखा), जयपुर कर दिया गया था। वह मूल रूप से ग्राम दुलेतो की ढाणी, इंदावा, तहसील लालसोट, जिला दौसा के निवासी हैं।
1 अप्रैल 2024 से बिना सूचना ड्यूटी से गायब
आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कान्त ने जानकारी दी कि उप निरीक्षक मनीष मीना पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2024 से स्वेच्छा से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। विभाग की ओर से उन्हें बार-बार ड्यूटी पर लौटने के लिए रिमाइंडर व नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने किसी का भी जवाब नहीं दिया।
विभागीय जांच में नहीं दिया सहयोग
उनकी गैरहाजिरी को लेकर प्राथमिक जांच करवाई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद विभागीय अनुशासनात्मक जांच की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन मनीष मीना ने न तो जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होकर कोई स्पष्टीकरण दिया, और न ही किसी भी प्रकार का सहयोग किया। विभाग ने उन्हें लिखित व मौखिक रूप से सफाई देने के अवसर भी दिए, जिन्हें उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।
पढ़ें ये खबरें
- फिर आदिवासियों ने पेश की देसी तकनीक की मिशाल : अब पेयजल संकट से निपटने बनाया बांस-बल्लियों का पानी टावर, क्या प्रशासन अब समझेगा अपनी जिम्मेदारी?
- दिल्ली की बदनाम गलियों में हुआ इश्क, प्रेमिका के पीछे-पीछे ग्वालियर पहुंचा आशिक, हो गई मौत, अब शव की सुपुर्दगी की उलझी गुत्थी
- ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ ‘ढकोसला’! UP में बच्ची, महिला और युवतियों पर ‘बेलगाम अत्याचार’, सुरक्षा के दावे झूठे, 5 साल की मासूम से रेप, जुल्म पर कब लगेगा लगाम?
- स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की जर्जर हालत पर हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक से मांगा शपथपत्र
- एमपी के विकास कार्य की होगी समीक्षा: 10 सीनियर IAS को दी जिम्मेदारी, संभाग में जाकर तैयार करेंगे रिपोर्ट