उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश का तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया था. जिससे लोगों को झुलसाने वाली धूप और लू का सामना करना पड़ा. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4-5 दिनों में मौसम करवट ले सकता है. विभाग ने बारिश समेत तेज आंधी तूफान की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में आज मौसम शुष्क रहने वाला है. 20 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में लू चलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो रविवार से यूपी में बादलों की आवाजाही हो सकती है. जिससे कुछ दिनों के लिए प्रदेश में गर्म हवाओं के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप से राहत मिल सकती है. साथ ही तापमान में भी गिरावट हो सकती है. इतना ही नहीं आने वाले 4-5 दिनों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.